कितना खतरनाक है कोरोना का नया सब- वेरिएंट BA.2.38,कोविड से 23 लोगों की मौत | Covid New Variant

2022-07-01 435

देश में इन दिनों कोरोना (Covid Cases) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं... लद्दाख में कोरोना की ऐसी स्थिति हो गई है कि...वहां मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है... पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid Cases India) के 17 हजार 70 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं... वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 लाख 7 हजार 189 हो गई...तो तरफ इसका एक नया सब वेरिएंट (Covid New Variant) भी सामने आ रहा है... जो वैक्सीन के बावजूद तेजी से फैल रहा है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में देशभर में कोरोना की क्या है स्थिति और कोरोना के नये सब वेरिएंट के बारे में....

Videos similaires